(Election Update 2024) हेलो दोस्तो जैसा की आप सबको पता होगा की 2024 लोकसभा चुनाव का डेट आ गया है । और लगभग अप्रैल मे चुनाव होने की उम्मीद बताई जा रही है ।
मीडिया सूत्रो के मुताबिक यह चुनाव लगभग सात चरणों मे होगी । और इस चुनाव मे कुछ न कुछ नया देखने को मिल सकता है । क्योकि हर एक पार्टी अपने आप को अच्छा साबित करने मे अपनी जान झोकने को तैयार है । इस हिसाब से हर एक पार्टी विजय हासील करने के लिए एक न एक नया तरीका अपना सकती है । और इस हिसाब से कुछ न कुछ नया परिणाम भी देखने को मिल सकता है ।
जैसा की आप सबको हर एक पार्टी के बारे मे कुछ न कुछ जरूर पता होगा । क्योकि अपने आस पास के समाज से ही आप लोग रूबरू होंगे । और समाज से ही पता चलता है की कौन सी पार्टी सत्ता संभालेगी । लोकसभा का पहला चरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और दुसरा चरण 26 अप्रैल ,तीसरा चरण 7 मई को , चौथा 13 मई ,पाचवा 20 मई , छ्ठा 26 मई और सतवा चरण का मतदान 1 जून को होगा । और नतीजे 4 जून को आने की उम्मीद है ।
देश मे चुनाव को लेकर सरगरमिया तेजी से चल रही है । और कौन आएगा इस बार जनता के दिलो मे सवाल बना हुआ है । क्योकि 2014 से लगातार बीजेपी सत्ता मे बनी हुयी है । और पूर्ण बहुमत के साथ है । इस बार देखिये क्या देखने को मिलता है । क्योकि चुनाव मे हो सकता है कई विरोधी पार्टी एक जूट होकर बीजेपी को टक्कर दे ।
और लगभग उम्मीदवार के हिसाब से पार्टी सबकुछ देखकर चुनाव मे प्रत्याशी उतारने की उम्मीद है । और इस चुनाव मे कुछ न कुछ नया उम्मीदवार भी नजर आ सकते है । या फिर विरोधी पार्टी के प्रत्याशी भी इधर उधर दलबदल कर सकते है ।
उम्मीद करता हु की आप सबको ये जानकारी अच्छी लगी होगी । बाकी आप सबका क्या क्या राय है कमेंट मे जरूर बताए । !!धन्यवाद !!