(JAI JAGANNATH JI IN HINDI BY JUBIN NAUTIYAL)ज़ुबिन नौटियाल बालीवूड इंडस्ट्री के साफ सुथरे गायक है । जैसा की आप सबको पता होगा की उनका एक न्यू गाना आया है जिसका नाम जय जगन्नाथ है । इंका हर एक गाना दर्शको के दिलो पे राज करता है । और आने वाले समय मे भी करता ही रहेगा ।
JAI JAGANNATH SONG: (JAI JAGANNATH JI IN HINDI BY JUBIN NAUTIYAL)
शुभ शुभ दिन आया शुभ घड़ी
शुभ शुभ दिन आया शुभ घड़ी
जय जगन्नाथ से गुंजा आसमा
उसे चारो धाम का पुण्य मिला
उसे चारो धाम का पुण्य मिला
जो करले पुण्य तेरी परिक्रमा
मन मे मृदंग बजे
बैकुंठ मे शंख बजे
मंदिर है झूम रहा
अंबर से खुसिया बरसे
मिला तभी पुण्य, हुये सभी धन्य
आकर तेरी शरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरण मे
परिक्रमा पथ पर जो भी चला
द्वार खुला हर द्वार खुला
जगन्नाथ जी हो जिसपे कृपा
काल भी क्या कर लेगा भला
परिक्रमा पथ पर जो भी चला
द्वार खुला हर द्वार खुला
जगन्नाथ जी हो जिसपे कृपा
काल भी क्या कर लेगा भला
बासुरी भी संग बजे
बैकुंठ मे शंख बजे
मंदिर है झूम रहा
अंबर से खुसिया बरसे
ना आदि अंत जीवन अनंत पाये सब शरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
हे नाथ मेरे
जगत के स्वामी
आए है तेरे द्वारे
भाग्य उदय हो जग मे जय हो
नाम जो तेरा पुकारे
खुद को जो अर्पण करदे समर्पण
वरदान पा लिया
जन्मो जनम से तरसी थी अँखिया
तूने दर्शन दिया
जयकार तेरी है जो गाता
परिक्रमा है लगाता
जयकार तेरी है जो गाता
परिक्रमा है लगाता
मिले तभी पुण्य हुये सभी धन्य
आकर तेरी शरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जय जगन्नाथ
हमे रहना आपके चरणों मे
जैसा की जुबिन नौटियाल का ये गाना उम्मीद करता हु की आप सबको बहुत अच्छा लगा होगा ।